Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सड़कों पर कोहरे से निपटने के लिए रोडवेज बसों में लगाई गई ऑल वेदर लाइटें

सड़कों पर कोहरे की दस्तक के साथ ही रोडवेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। ऑटोमेटिक रोशनी देने वाले आल वेदर बल्ब लगाकर ही बसें वर्कशॉप से रवाना की जा रहीं हैं। आल वेदर बल्क के धुंध मुताबिक पीली व सफेद रोशनी बिखेरने के कारण हादसे की आशंका कम हो जाती है। हादसे रोकने के लिए सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं।

roadways-buses-to-deal-with-fog

परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके पांडेय ने बताया कि ऑल वेदर लाइट में दो बल्ब होते हैं, जो कोहरे के प्रभाव को काफी कम कर देते हैं। जिससे बस के चालक को बाहर स्पष्ट दिखायी देता है। डीपों की 75 बसों ऑल वेदर लाइटें जानी है। जिसमें 95 पसेंट बसें में लगा दिये गये है।

कोहरे के कहर से बचने के लिए रोडवेज बसों में अब तक फॉग लाइट लगाई जाती थी। इसकी पीली रोशनी कोहरे व धुंध को चीरकर वाहनों को राह सुझाती थी। आल वेदर बल्ब सभी मौसम के लिए उपयोगी है। मसलन धुंध मुताबिक पीली व छटने पर सफेद एवं चटक रोशनी बिखेरता है।

बस चालक कोहरे के मद्देनजर बसों में ऑल वेदर लाइटें जल्द लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। बसों में ऑल वेदर लाइटें लगाए जाने से न केवल रोडवेज बसों की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी, बल्कि समय के साथ ही साथ फ्यूल के रूप में भी परिवहन निगम को अच्छी खासी बचत होगी। हालांकि, कम दूरी तक चलने वाली लोकल बसों में फिलहाल सिंगल बल्ब वाली सामान्य लाइटें ही लगाई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad