गाजीपुर जिले में मुहम्मदाबाद कोतवाली के कठौत गौसपुर में सोमवार भोर में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या कर दी। हत्या से पहले मां बेटी से मारपीट भी की गई। सुबह मामले की जानकारी हुई। महिला के बेटे गौरी शंकर राजभर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की पड़ताल की. घटना के पीछे लेनदेने को वजह बताया जा रहा है।
गौरीशंकर राजभर ने पुलिस को बताया कि मेरी मां कौशल्या देवी (70 वर्ष) और बड़ी बहन मालती देवी घर में थीं। रात में दोनों की गला गांव के दबंगों ने हत्या कर दी। बताया कि गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन का करोबार करता हूं। उन लोगों ने रुपयों के नहीं देने पर घर आकर हमला किया और मौके पर मौजूद मां-बहन की हत्या कर दी।
पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। संदिग्धों के घर जब पुलिस ने दबिश दी तो सभी फरार थे। घर में महज महिलाएं मिलीं। शव का पंचनामा भरकर थाने लाया गया है।