मुख्तार अंसारी गिरोह और उनके करीबियों पर प्रशासनिक कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। मऊ, लखनऊ, गाजीपुर, वाराणसी और आजमगढ़ में कार्रवाई लगातार जारी होने के साथ ही संपत्तियों को कुर्क करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में गाजीपुर जिले में सोमवार को कार्रवाई करते हुए 4.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। इस बाबत कार्रवाई की तैयारियां प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आगे भी जारी रहेंगी।
गाजीपुर जिले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत चार करोड़ 40 लाख की संपत्ति सोमवार को कुर्क कर ली है। मुख्तार के चचेरे भाई मंसूर अंसारी और दो अन्य लोगों की नगर और मुहम्मदाबाद कस्बे में अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति कुर्क की गई है। गाजीपुर पुलिस प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई कर रहा है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन की करीबियों पर नजर थी और कार्रवाई के साथ ही अन्य करीबियों पर निगाह रखी गई है। मऊ सदर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी की कार्रवाई के बीच जिला प्रशासन गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क कर रहा है।
सोमवार को गाजीपुर पुलिस ने शहर के टैक्सी स्टैंड के समीप और मुहम्मदाबाद कस्बे में मंसूर सहित दो अन्य सहयोगियों की काजीपुर सेराज मौजाद में दो संपत्तियां कुर्क कर लीं। मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी की देखरेख में कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई। इस दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी।
इस बाबत शहर में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि मुख्तार गैंग की 4.40 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। प्रयाासनिक सूत्रों के अनुसार आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस बाबत विभागीय सूत्रों के अनुसार आगे भी इस बाबत कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद मुख्तार के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है।