गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के जग्गीकापुरा यादव बस्ती में बीते रविवार की रात आग लग गई थी। हादसे में 21 लोगों की आवासीय झोड़ियां जल गई थी। मंगलवार की शाम पीड़ितों का हाल जानने सांसद अफजाल अंसारी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उन्हें कंबल व खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विपत्ति के समय में वह सभी के साथ खड़े हैं। कहा कि इसको लेकर वह प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे। जल्द ही सरकारी सहायता व आवास उपलब्ध कराने पर जोर देंगे।
ग्रामीणों व पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 24 घंटे बाद भी सहायता के नाम पर महज 14 कंबल ही उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला। इस ठंठ में वह परिजनों व जानवरों को लेकर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
इस पर सांसद ने कहा कि हर तरह विपत्ति में वह उनके बीच मौजूद रहेगें। जरूरत पड़ने पर वह आगे भी सहायता के लिए मौजूद रहेगें। ग्राम प्रधान रमेश यादव ने पीड़ित परिवारों को दो बोरा खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। प्रधान ने आश्वासन दिया कि जरूरत के मुताबिक आगे भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पीड़ितों को जल्द ही सरकारी सहायता पहुंच जाएगी। अग्निकांड में 21 लोगों की आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गईं हैं। आग बुझाने के प्रयास में दो युवक भी झुलस गए थे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश यादव, लालमन यादव, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान पंकज यादव, गुड्डू बाबा, पारसनाथ पाठक, संतोष, अशोक आदि मौजूद रहे।