गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में आज विभिन्न गावों, बस अड्डो, कस्बों, स्कूल कालेज, कोचिंग सेंटरों आदि जगहों पर महिला सुरक्षा अभियान के तहत एंटी रोमियो दस्ते के द्वारा अभियान चला महिलाओं, छात्राओं को इसके प्रति जागरूक किया गया। इस एंटी रोमियों टीम के द्वारा बेवजह इधर उधर घूम रहे व खड़े 30 लोगों को उनके परिवार वालों को बुलाकर चेतावनी देकर छोडा गया। इस कार्रवाई से हडकंम्प मचा हुआ है।
एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह व आरक्षी संगम शुक्ला ने बताया कि मनचलों-शोहदों के द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के सतत निगरानी के क्रम में व्यापक अभियान चल रहा है। एंटी रोमियों टीम ने महिलाओं का आह्वान किया कि किसी तरह के उनके साथ होने वाले उत्पीड़न के दौरान निडरता के साथ सामना करें साथ ही हैल्पलाइन-1090, यूपी-112, 1098, 181, 1076 पर शिकायत तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। ताकि आरोपितों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जानकारी
इस दौरान एंटी रोमियो टीम के द्वारा महिलाओं, युवतियों, छात्राओं को विभिन्न हैल्पलाइन नंम्बरों की जानकारी दी गई। साथ ही टीम ने महिलाओं से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) का संभल कर उपयोग करने संबंधी आह्वान किया। अभियान के चलते मजनूओं में हड़कंप मचा हुआ है।एंटी रोमियो टीम ने मनचलो को चेताया कि बेवजह किसी कार्य के सार्वजनिक जगहों, स्कूल कालेज,आदि अन्य जगहों पर मिलने या शिकायत मिलने पर कडी कार्यवाई की जायेगी।
वहीं उन्होंने छात्राओं, महिलाओं से आह्वान किया कि अगर कोई असमाजिक तत्व परेशान करता है तो उसका पूरा हुलिया एक सादे कागज पर लिख टीम को सूचित करें। ताकि संम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जा सके। इस संम्बध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि एंटी रोमियो दस्ते के अभियान के दौरान स्कूल ,बस अड्डों,कस्बों गाँव में बेवजह घूम रहे 30 लोगों को कार्यवाई के तौर पर चेतावनी देकर छोड़ा गया है।