गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित अप प्लेटफार्म के पास सायर माता मंदिर के आगे गुरुवार की रात मेमों पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। चौकी प्रभारी शिव सागर ने बताया कि सूचना पर मृतक के पुत्र पुल्लु उर्फ रविंद्र ने बताया की मां की मौत के बाद पिता मानसिक रूप से तनाव में रहते थे। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर परिजनों के रोने-बिलखने से सन्नाटा पसर गया।
सरैला गांव निवासी शिव शंकर गुप्ता (65) दिलदारनगर में रहकर मजदूरी करते थे। देर रात में वह किसी कार्य से रेलवे लाइन पार कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान मेमों पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त होने पर तत्काल घटना की जानकारी परिजनों को दी। इधर पहुंचे मृतक के छोटे पुत्र पुल्लु उर्फ रविंद्र ने बताया कि मां के निधन के बाद से पिता मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।