नवागत पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालने के साथ ही जनपद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। पुलिस द्वारा अब वांछित और अपराधियों के धरपकड़ के लिए कार्यवाई की जा रही है। ऐसे में रेवतीपुर पुलिस द्वारा सोमवार दोपहर 04 एनबीडब्ल्यू में वाछिंत शातिर अपराधीयों घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। सम्बन्धित आरोपियों के विरुद्ध बिभिन्न थानों मे कई संगीन मामले पंजिकृत है। जो आदेश के वावजूद न्यायालय में पेश नही हो रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के पदभार सम्भालते ही जनपद पुलिस अर्लट मोड पर हो गई है। वाछिंत वारण्टी व एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व लूट के शातिर अपराधियो की चेकिंग के दौरान सोमवार की दोपहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे एनबीडब्ल्यू के आरोपी के घर पर दबिश दी गयी। इस दौरान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी भागने लगा जिस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबन्दी कर के आरोपी लक्ष्मण राजभर पुत्र लल्लन राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिल्मिया अंदाज में घेराबन्दी कर की कार्रवाई
पुलिस ने क्षेत्र के तीन अन्य स्थानों पर फिल्मिया अंदाज में घेराबन्दी की कार्यवाई करते हुए आरोपी शिवबालक राजभर पुत्र जयनाथ राजभर, बिहारी उर्फ श्यामबिहारी राजभर पुत्र जयनाथ तथा रिन्टू राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासीगण ग्राम कल्यानचक टौंगा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद सम्बन्धित धाराओ में जेल भेज दिया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही
पुलिस की इस कार्यवाई से अपराधी किस्म के लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है। रेवतीपुर पुलिस ने बताया कि एनबीडब्ल्यू के वांछित अपराधी क्रमशः लक्ष्मण राजभर पुत्र लल्लन राजभर, शिवबालक राजभर पुत्र जयनाथ राजभर, बिहारी उर्फ श्यामबिहारी राजभर पुत्र जयनाथ, रिन्टू राजभर पुत्र लल्लन राजभर को थाना क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमबीर सिंह, कांस्टेबल मनीष प्रताप चौहान, लखपति राम, मृदुल श्याममणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। वही अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद आम लोगो ने राहत की सांस ली है।