सैदपुर की खानपुर थाने की पुलिस ने बीती रात गस्त और वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से विभिन्न मुकदमों में वांछित, दो अभियुक्तों को अवैध असलम के साथ गिरफ्तार किया। जिन्हें थाने लाने के बाद सोमवार की दोपहर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बीती रात खानपुर थाने की पुलिस अपराध पर नियंत्रण के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हुए, पुलिस ने बहदग्राम बिहारीगंज डगरा और कुढ़ालंबी मोड़ के पास से संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान दोनों के पास से एक एक अदद 315 बोर का देसी तमंचा और एक एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, थाने पहुंचा दिया।
आजमगढ़ और नंदगंज में दर्ज थे मुकदमे
थाने लाने के बाद पूछताछ और जांच में एक की पहचान सैदपुर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी सूरज गौतम और दूसरे की पहचान आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकवा गांव निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई। दोनों आरोपियों पर थाने में आर्म्स एक्ट अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों गिरफ्तार युवकों में शुभम को शातिर अपराधी बताया जा रहा है। जिसके ऊपर आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना और जनपद के नंदगंज थाना में पहले से मुकदमे दर्ज पाए गए।
पुलिस ने बताया शातिर चोर है दोनों
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक फूलचंद पांडे, उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला सहित कांस्टेबल प्रवीण कनौजिया और शमशेर सिंह शामिल रहे। उपनिरीक्षक फूलचंद पांडे ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। जो असलहे के बल पर लोगों को आतंकित कर चोरी और छिनैती की घटना को अंजाम देते रहे थे।