वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने के लिए पहुंचे यात्री के बैग से चेकिंग के दौरान अवैध कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद उसकी यात्रा रद कर उसे जेल भेज दिया गया ।
बताते चलें कि छितेंद्र चंद्रमोहन निवासी सिरकुट हरिद्वार शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर देर रात को इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने के लिए पहुंचा सीआईएसएफ अधिकारियों के द्वारा सेक्युरिटी होल्ड एरिया में यात्रियों के बैग की सघन जांच की जा रही थी।
उसी दौरान यात्री के बैग से एक कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद सीआईएसएफ के द्वारा यात्री को रोकते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी स्थानीय पुलिस के द्वारा यात्री से कारतूस को लेकर जरूरी कागजात की मांग की गई ।यात्री द्वारा कोई कागजात नहीं दिए जाने पर आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए यात्री को जेल भेज दिया गया।
इस बारे में थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण कुमार ने बताया की यात्री के बैग से अवैध कारतूस बरामद होने के बाद कोई काग़ज़ात नही दिखाए जाने के कारण यात्री को 25 आर्मस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया ।