गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रजागंज पुलिस चौकी के समीप वीर अब्दुल हमीद सेतु से युवती ने गुरूवार की सुबह करीब 9:30 बजे गंगा में छलांग लगा दिया।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्दबाजी करते हुए गोताखोरो की मदद से युवती को अचेतावस्था में बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।
अबतक युवती ने नाम पता की जानकारी नहीं हुई है। पुलिस इसकी जानकारी करने में जुटी हुई है। मौजूद लोगों ने बताया कि युवती सेतु पर कुछ देर तक टहल रही थी। वहीं अचानक रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूद गयी।