गाजीपुर जिले में यातायात माह नवंबर में पुलिस विभाग और यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कवायद की जाती है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं।
यातायात पुलिस लगातार लोगों को ट्रैफिक रूल के प्रति जागरूक करने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तो सड़कों पर एनसीसी कैडेट्स के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार जारी है।
हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की अपील की
ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने अपील की जा रही है। इसी के साथ बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक 10000 से ज्यादा वाहनों के चालान इस अभियान के अंतर्गत किए जा चुके हैं।
12 हजार लोगों का किया गया चालान
सदर क्षेत्राधिकारी और यातायात प्रभारी गौरव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यातायात माह को 2 तरीकों से चलाया जा रहा है, जिसमें एक जागरूकता और दूसरी कार्रवाई है। इसी के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात माह के तहत कार्रवाई के दौरान लगभग 12 हजार लोगों का चालान किया जा चुका है। और लाखों रुपये जुर्माना लगाया गया है।