जमानियां के तीरंदाज खिलाड़ियों ने जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कई मेडल जीते हैं। विभिन्न इवेंट में एक स्वर्ण, एक रजत व तीन ब्रॉज मेडलों को अपने नाम किया है।
शनिवार को पदक विजेता खिलाड़ियों के जमानियां पहुंचने पर बघरी स्थित वशिष्ठ महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक अमर नाथ तिवारी ने अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह महाविद्यालय ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए भी गर्व की बात है।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यही खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक जीतेगें। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों का आह्वान किया कि कड़ी परिश्रम से हर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
महाविद्यालय मैनेजमेंट प्रभारी शेषनाथ तिवारी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में रिर्कव राउंड में अजीत कुमार को प्रथम और संदीप सिंह को तीसरा स्थान मिला, जबकि कंपाउंड राउंड में आकाश कुमार को दूसरा, आशुतोष यादव को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह इंडियन राउंड में चयनित व राज्यपाल द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित सत्यम गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खिलाड़ियों ने कोच को दिया श्रेय
शेषनाथ तिवारी ने बताया कि इसके अलावा अपर्णा गुप्ता व कालिन्दी कुमारी ने भी इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं, अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों ने सफलता का श्रेय अपने कोच का उचित मार्ग निर्देशन व गुरूजनों, माता पिता के आशीर्वाद के अलावा दोस्तों के सहयोग को दिया।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि लगन व मेहनत से हर ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है। उनकी इच्छा भारतीय सीनियर टीम की तरफ से खेलते पदक जीत देश का नाम रोशन करने का है। इस अवसर पर डॉ. राघवेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, वेद प्रकाश आदि अन्य लोग मौजूद रहे।