यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022-23 की तैयारी तेज हो गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशानिर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों की मैपिंग और जियो टैगिंग का काम पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की सूचना अपलोड करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से गठित तहसील स्तरीय टीम ने सत्यापन कार्य पूरा कर लिया है।
वहीं विभागीय टीम ने भी सत्यापन कर रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करा दिया। अब कार्यालय के कर्मियों की ओर से फीडिंग का प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। फीडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा। जनपद के 1005 माध्यमिक विद्यालयों से बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर आधारभूत सुविधाओं की सूचना अपलोड़ करने में विभागीय गर्मी जुटे हुए है। डाटा अपलोड़ होने के बाद विभाग की तरफ से सत्यापन रिपोर्ट को ऑनलाइन कर दिया जाता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्कूलवार सत्यापन रिपोर्ट को फीडिंग कर विद्यालयों की सभी सुविधाओं को दर्ज किया जाएगा। फीडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया होगी। जिले में दसवीं में संस्थागत से 85 हजार 174 व व्यक्तिगत से 209 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में संस्थागत 80 हजार 766 व व्यक्तिगत 4177 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस तरह कुल एक लाख 70 हजार 326 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। वर्ष 2021 -22 में एक लाख 49 हजार 701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि बीते वर्ष के अपेक्षा 2022-23 में 20 हजार 625 परीक्षार्थी अधिक शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि राजकीय, एडेड व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सत्यापन रिपोर्ट का बोर्ड की वेबसाइट पर फीडिंग की जा रही है। फीडिंग के बाद बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगी।