सैदपुर के लोग एक समाजसेवी की बाइक चोरी होने पर उसे नई बाइक दिलाने के लिए दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं। ताकि समाजसेवी बाइक प्राप्त कर जल्द से जल्द फिर अपनी समाज सेवा में पूरी ऊर्जा के साथ लग जाए। क्षेत्र में इसकी खूब चर्चा की हो रही है।
सैदपुर के वार्ड 6 हरिजन बस्ती निवासी गरीब परिवार का युवा अभिषेक साह उर्फ टिंकू अपने समाज सेवा के कार्यों से सैदपुर के समाजसेवियों में अलग पहचान रखता है। किसी गरीब बीमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाना हो, नदी में कोई सड़े गले शव को उठाकर पैक करना हो, नदी में किसी डूबे हुए व्यक्ति की तलाश हो, एक्सीडेंट में क्षतविक्षत शव उठाना हो, ठंड में बड़े घरों से पुराने कपड़े लेकर, उसे गरीबों में वितरित करना हो टिंकू कभी हिचकता नहीं। वह हमेशा आगे रहता है।
बीते 27 अक्टूबर को ऐसे ही एक गरीब का इलाज कराने टिंकू अपनी बाइक से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। तभी स्वास्थ्य केंद्र से टिंकू की बाइक चोरी हो गई। इसके बाद काफी खोजबीन कर उसने सैदपुर थाने में बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया। तीन सप्ताह पूर्व उसने सीसीटीवी से बाइक चोरों की फोटो लेकर, उसे सोशल साइट पर डालते हुए लोगों से चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई। जिसपर कुछ लोगों ने उसके समाजसेवा को देखते हुए, कुछ चंदे का ऑफर देकर नई बाइक लेने की सलाह दिया।
अन्य प्रदेशों से भी बाइक के लिए आ रही है मदद
इतना कहने की देर थी कि धड़ाधड़ लोग टिंकू को 200 से लेकर ₹2000 तक का चंदा देने लगे, ताकि टिंकू जल्द नई बाइक लेकर फिर से समाज सेवा के कार्य में लग जाए। लोगों ने कहा कि जब टिंकू समाज की चिंता करते हुए समाज के लिए काम कर रहा है, तो समाज को भी उसकी चिंता करते हुए उसे नई बाइक दिलाने का कर्तव्य बनता है। सोशल साइट पर टिंकू के समाज सेवा को देखते हुए, स्थानीय लोगों सहित अन्य प्रदेशों में रहने वाले क्षेत्रीय लोग भी ऑनलाइन पेमेंट कर टिंकू की मदद करने में जुट गए हैं।
यह मेरे लिए समाज का गिफ्ट है, जिंदगी भर रख लूंगा याद- टिंकू
टिंकू ने बताया कि पहले तो वह सेकेंड हैंड बाइक लेने के चक्कर में पड़ा था। लेकिन चंदा देने वाले लोगों ने कहा कि भले ही थोड़ा देर लग जाए, पर नई बाइक लेना। अब तक मेरे पास लोगों के सहयोग से लगभग ₹25000 का चंदा प्राप्त हो चुका है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोग छोटी सी सेवा के लिए मुझे इतना प्यार देंगे। समाज के हर तबके के लोगों का सहयोग मिल रहा है। अगर ऐसा ही रहा, तो जल्द ही नई बाइक खरीद सकूंगा। यह मेरे लिए सोसाइटी का गिफ्ट होगा, जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा।