गाजीपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से एससी/ एसटी एक्ट की वास्तविक घटनाओं में मुकदमा नहीं दर्ज करना एक तरह से सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का खुला उल्लंघन है। 21 नवम्बर को कोतवाली में आजाद समाज पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना भारती को कोतवाली के अंदर महिला द्वारा थप्पड़ मारना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल है।
जिलाध्यक्ष बोले-तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बीते 29 अक्टूबर को जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी विजय कुमार की ओर से लिखित तहरीर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में फंसाना आम बात हो चुका है। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आजाद समाज पार्टी धरना-प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।
प्रदर्शन करने में शामिल पदाधिकारी और कार्यकर्ता
प्रदर्शन के दौरान विनय सागर, गोरखनाथ बौद्ध, मनोज गौतम (जिलाध्यक्ष भीम आर्मी), इंजी. विजय कुमार (जिला प्रभारी आसपा), दिनेश बौद्ध, शिव नरायण गौतम, मनोज गौतम, रीना भारती, पंकज गौतम, प्रिंस कुमार जाटव, शशिकांत कुमार, प्रहलाद बौद्ध, रिषभ कुमार, मुन्ना और चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।