गाजीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नंबर 18 उर्दूबाजार में सामुदायिक भवन एवं नवनिर्मित दो सड़कों का लोकार्पण हुआ। साथ ही 10 एचपी मिनी नलकूप का शिलान्यास भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि आज तीन कार्यों का लोकार्पण एवं मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास कार्यक्रम से हम सब क्षेत्रवासी बेहद सुख का अनुभव कर रहे हैं। यहां की जनता के चेहरे पर आयी मुस्कुराहट से हम यह महसूस करते हैं कि नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व सभासद के कार्यों से लोग प्रसन्न हैं। जो सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है। इससे क्षेत्र की जनता को छोटे-छोटे कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी। यह भवन बहुपयोगी ही नहीं गरीबों के लिए वरदान है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से नगर के विकास के हम सब कृत संकल्पित हैं। हमने बहुत सारे विकास कार्य किए और लगातार विकास का क्रम जारी है। पालिथीन का उपयोग न करने की सलाह देते हुए उससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया।
इनका हुआ लोकार्पण
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि उर्दूबाजार वार्ड में नगर पालिका की जमीन पर सामुदायिक भवन लगभग 20 लाख की लागत से, उर्दूबाजार में भोला विश्वकर्मा के मकान से गुन्नी पाण्डेय के मकान तक ढक्कन युक्त नाली व इंटरलॉकिंग सड़क लगभग 7 लाख की लागत से एवं रूईमण्डी (कागदी महाल) में कन्हैया कुशवाहा के मकान से संदीप गुप्ता के मकान होते हुए शिवजी के मन्दिर तक सीसी सड़क लगभग 5 लाख की लागत से कुल लगभग 32 लाख की लागत से निर्मित कार्य का लोकार्पण कर जनता को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही उर्दूबाजार के कागदी महाल में 10 एचपी मिनी नलकूप का शिलान्यास भी किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी, रासबिहारी राय, निर्गुणदास केशरी, सन्तोष जायसवाल, अर्जुन सेठ, गिरधारी जायसवाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र वर्मा, घनश्याम प्रसाद गुप्ता (वकील) सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेई जल सुश्री पूजा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, जावेद अहमद, बंगाली वर्मा, श्रीमती सीमा जायसवाल, डिम्पल वर्मा, संदीप शाह, सुनील वर्मा, रिंकू जायसवाल के अलावा सभासद/प्रतिनिधि अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, संजय राम, ओमप्रकाश वर्मा, रूपक तिवारी, समरेन्द्र सिंह, अमरनाथ दुबे, विनोद कुशवाहा, नेहाल अहमद के अतिरिक्त कतवारू कश्यप, संजय गुप्ता उर्फ गोली, विनय गुप्ता, फिरोज खान, योगेश गुप्ता, रामसेवक चौहान आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहै।