बरेसर क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध हालात में किसान की मौत का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। दोस्त ने ही उसकी हत्या की थी। आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन और रंबा (लोहे का राड) बरामद कर लिया गया।
हत्यारोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्यालय में मीडिया के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बरेसर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास रविवार को किसान का शव मिला था। मौका-ए-मुआयना के बाद पूरे मामले को सड़क हादसा मानते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस दौरान घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान मिलने से पूरा मामला संदिग्ध हो गया।
गहराई से छानबीन में पता चला कि किसान की हत्या उसके दोस्त ने की थी। इसे सड़क हादसा का रूप देने के लिए उसने उसके सिर पर रंबे (लोहे की राड) से कई वार किए थे। एसपी ने बताया कि बरेसर क्षेत्र में एक गांव निवासी भईयालाल यादव की किसान से गहरी मित्रता थी। भईयालाल यादव का अपने मित्र के घर काफी आना-जाना था। इस दौरान उसका अपने मित्र की पुत्री से संबंध हो गया। रविवार रात उसने मित्र की बेटी को मिलने के लिए बुलाया। वह घर से निकली ही थी कि उसका किसान पिता भी उसके पीछे हो लिया।
घर से कुछ दूर प्राथमिक विद्यालय में दोनों बातचीत कर रहे थे तभी किसान वहां पहुंच गया। आरोपित और किसान में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ता देख किसान की बेटी वहां से भाग गई। आरोप है कि भईयालाल ने विद्यालय में रखे रंबे (लोहे की राड) से किसान के सिर पर कई वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसने मौके से 50 मीटर दूर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे किसान का शव रख दिया। एसपी ने बताया कि विद्यालय के पास मिले खून के धब्बे और सर्विलांस टीम की मदद से किसान हत्याकांड का खुलासा हो पाया है।