जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में स्किल डेवलपमेंट का पाठ पढ़ाने को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विनयानंद सिंह ने कहा कि छात्र अपने अंदर नैतिक मूल्यों सहित कार्य को शत प्रतिशत ढंग से कार्य करने की कला विकसित करें।
जिससे भविष्य में छात्रों को कार्यों को लेकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि छात्र टेक्नीकल पढ़ाई की ओर से बढ़ रहे है। अब युवाओं को व्यवसायिक स्किल को विकसित करे।
जिससे रोजगार की समस्या नहीं रहेगी। प्राचार्य प्रो. शरद कुमार ने कहा कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन में सफल हों। इस दौरान डा.वीएस पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक तिवारी, प्रो.अरुण कुमार, डा. धर्मेंद्र यादव प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा, रौशन सिंह, घनश्याम तिवारी रहे।