Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में सड़क हादसे में चालक की मौत, डिसबैलेंस होकर पेड़ से टकराई

Top Post Ad

भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर के रहने वाले वाहन चालक रोशन राम की मौत रविवार की रात करीमुद्दीनपुर थाने से लगभग 300 मीटर आगे हो गया। रोशन की उम्र 26 साल बतायी जा रही है। मौत की वजह पिकअप का पेड़ से टकराना बताया जा रहा है। रोशन राम अपने पिता विनोद राम की चार संतानों (तीन पुत्रों और एक पुत्री) में तीसरे नंबर पर था।

ghazipur-deoria-was-going-to-sell-vegetable

रोशनराम गांव की ही एक पिकप पर ड्राइवर का काम करता था। रोशन के पिताजी विनोद राम भी चालक का ही काम करते हैं। रोशन का बड़ा भाई सदानंद गांव की ही चट्टी पर बाइक मरम्मत का कार्य करता है। विनोदराम अपने बड़े पुत्र सदानंद राम तथा रोशन राम की मदद से परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही दीपक और पुत्री खुशबू की पढ़ाई लिखाई की भी व्यवस्था भी परिवार के इन्हीं कमाने वाले पुरुषों पर ही थी।

व्यापारियों से सब्जी खरीदकर बेचते थे

बताया जा रहा कि रोशन राम पिकअप से पातालगंगा, कबीरपुर तथा कुंडेसर से व्यापारियों की ओर से खरीदी गई सब्जी जिसमें मिर्च ,बैगन और गोभी आदि शामिल था। जिनको भाड़े पर लादकर अलग-अलग जगहों पर ले जाने का काम करता था। रविवार की रात वह कुंडेसर से मिर्च और बैगन पिकअप पर लादकर देवरिया के लिए चला था।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

पिकअप करीमुद्दीनपुर थाने से कुछ आगे गई कि अचानक वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने से गंभीर रूप से चोट लगने के कारण रोशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। माता लैला देवी एवं भाभी निशा देवी और छोटी बहन खुशबू इस हादसे से बेहद दुःख में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.