गाजीपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के समीप जिला सहकारी समिति पर शुक्रवार को उर्वरक खरीदने के लिए किसानों के भारी भीड़ जुटी रही। खरीफ की फसलों के कटने के साथ ही रबी के फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। ऐसे में किसानों को भारी मात्रा में खाद डीएपी और यूरिया की आवश्यकता होती है। लेकिन, जिले में जितनी मात्रा में उर्वरक की आवश्यकता है।
उतनी उर्वरक की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके प्रतिफल किसानों ने औने-पौने दाम पर ब्लैक में यूरिया, डीएपी आदि खरीदने को मजबूर है। जिला मुख्यालय के सहकारी समितियों के सामने भी सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े किसान देखे जा सकते हैं। दूरदराज से आए किसान इस बात को लेकर आशान्वित थे कि शायद उन्हें यूरिया, खाद आदि उनके कृषि कार्य के लिए सहूलियत से मिल जाए।
लेकिन उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुरूप खाद ,आदि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हालांकि संबंधित विभाग की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि जिले में खाद की कोई किल्लत नहीं है। वहीं विभाग का कहना है आवश्यकता अनुसार शासन को खाद आदि की मात्रा के बारे में अवगत करा दिया गया है।