ग़ाज़ीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने टीम के साथ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान 17 स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया गया। जिसमें एक अस्पताल पर ताला बंद मिला। 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दो हेल्थ वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिसमें से महाराजगंज सेंटर पर 2 दिन से सीएचओ गायब मिलीं। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा उनके द्वारा बिरनो और मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। जहां 6 स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोका गया।
एसीएमओ डॉ मनोज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर का निरीक्षण किया। जहां पर सभी उपस्थित पाए गए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेदनीपुर में ताला लटका मिला। वहां के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया गया, वहीं तीन हेल्थ वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।
एसीएमओ डॉ एसडी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया और हेल्थ वेलनेस सेंटर अलीपुर मदरा का निरीक्षण किया। सभी को सही पाया गया। इसके अलावा एसीएमओ डॉ जय नाथ सिंह के द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर जयंतीदासपुर और बघोल का निरीक्षण किया गया। यहां पर भी सब कुछ सही पाया गया। डॉ एसके मिश्रा के द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर सिकंदरपुर और उपकेंद्र करंडा का निरीक्षण किया गया, जहां पर सब कुछ दुरुस्त मिला।