आने वाले 5 दिनों में गाजीपुर जनपद में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज गाजीपुर के मौसम वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि आने वाले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि बारिश की संभावना नहीं है।
गाजीपुर में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की उम्मीद है। पश्चमी हवा औसत 09 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेंगी।
मौसम वैज्ञानिक कपिल देव ने बताया कि किसानो को सलाह देते हुए कहा कि खरीफ की फसल की शीघ्र ही कटाई करके आगामी रबी फसल की बुवाई का प्रबंध करें। साथ ही प्रमाणित बीज का ही प्रयोग करे। आगामी समय में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में गिरावट आने की सम्भावना है। अतः किसान बढ़ती ठण्ड को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करें।
सर्दी से पशुओं का बचाव करने के लिए उत्तम प्रबन्ध करें। पशुशाला का तापमान नियंत्रित रखना होगा। पशु के शरीर को बोरी/कंबल से ढक कर रख सकते हैं। ठंड के मौसम के दौरान पैदा हुए नवजात पशुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ठंड के मौसम में दुधारू पशुओं को सूखे स्थानों पर रखें एवं जलजमाव, गोबर मूत्र जमाव नहीं होने दें। दाने में तिलहन अनाज की मात्रा बढा दे।