शनिवार को सदर विकासखंड के चक अब्दुल सत्तार में बाबा नथुनी इंटर कॉलेज पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चक अब्दुल सत्तार के द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का "यूनियन मुस्कान बचत खाता" के तहत लगभग दो दर्जन बच्चों का खाता खोला गया। अन्य बच्चों से बताया गया कि अपने अभिभावक को लेकर के सभी लोग अपना अपना खाता खोलें।
खाता पूर्ण रूप से नि:शुल्क खोला जाएगा
कैंप में ब्रांच मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि यह खाता 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खोलना है। इसका संचालक उनके अभिभावक द्वारा किया जाएगा। यह खाता पूर्ण रूप से नि:शुल्क खोला जाएगा और इस खाता को संचयी जमा खाता खोलने पर मुफ्त बीमा भी रहेगा। इस खाता को खोलने पर चार लाख का दुर्घटना बीमा भी है। इस खाता से आगे चलकर यदि बच्चा कोई शिक्षा ऋण लेना चाहता है तो उस पर एक चौथाई ब्याज में छूट दी जाएगी।
इस दौरान एकाउंटेंट राजीव कुमार, सहायक रमेश राम ,बैंक मित्र गुल्लू सिंह यादव ,बैंक मित्र सुरेंद्र सिंह यादव ,विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू यादव, अध्यापक पीयूष यादव, सहित आदि लोग उपस्थित थे।