कासिमाबाद क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में अग्निवीर सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले सैकड़ों नौजवानों ने 29 नवम्बर को भर्ती में भाग लेने के लिए कोच शिव कुमार यादव के नेतृत्व में मैदान परिसर में धरती मां का विधिवत पूजा पाठ कर मिष्ठान वितरण किया।
आपको बताते चलें 12 नवंबर से अग्निवीर सेना की भर्ती चल रहा है जिसको लेकर पूरे प्रदेश के युवाओं में जोश के साथ तैयारी भी बढ़ चढ़कर कर रहे हैं। जिसके तहत कासिमाबाद तहसील का 29 नवंबर को वाराणसी में भर्ती होगा। लंबे समय से निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक शिव कुमार यादव ने बताया कि अग्निवीर सेना की तैयारी को लेकर नेशनल मैदान से 300 लड़के 4 महीने से लगातार तैयारी में लगे हुए हैं। जिनका तहसील बार के तहत वाराणसी में 29 नवंबर को भर्ती होगा। जिसको लेकर आज मैदान में धरती मां की विधिवत हवन पूजा-पाठ कर सभी नौजवान एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
उन्होंने ने बताया कि 2 दिन सभी नौजवान आराम कर 29 नवम्बर की सेना भर्ती में जाएंगे। जिसको लेकर मैदान परिसर में 2 दिन प्रशिक्षण बंद रहेगा। शिव कुमार यादव ने अग्निवीर सेना भर्ती में जाने वाले सभी नौजवानों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई।इसके बाद सभी युवक अपने अपने घर को रवाना हुए।