गाजीपुर में 69वीं जनपदीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन पीजी कालेज ग्राउंड में हुआ। दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया।16 विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सराहना पाई।
डीएम ने मे कहा कि स्कूली वर्ष में केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ बहुआयामी विकास के लिए खेल और कला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खेल से केवल स्वस्थ शरीर ही नहीं, बल्कि आपके चरित्र का भी निर्माण होता है।
खेल हमें अनुशासित रहना सिखाता है। क्योंकि खेल को खेलने एवं खेल में बने रहने के लिए अनुशासन की बहुत ही आवश्यकता होती है। अनुशासन को जो अपने जीवन में ढाल लेता है, वो आगे चलकर विजयी होता है। समारोह के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।