प्रदेश सरकार के आदेश पर अब सड़कों के गड्ढामुक्त अभियान की क्रास चेकिंग भी करायी जाएगी। इसकी जानकारी अब रोडवेजकर्मी देंगे। सड़कों पर बसों के संचालन के दौरान मिलने वाले गड्ढें का फोटो खींचकर अधिकारियों को भेजेंगे।
रोडवेज के चालक और परिचालक अब जिस रूट पर बसें दौड़ाएंगे, उस मार्ग पर सड़कों के गड्ढों की फोटो भी खींचेंगे। फिर सड़कों के गड्ढों की फोटो रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के जरिए रिपोर्ट के साथ मुख्यालय भेजी जाएंगी। उप परिवहन निगम ने अभियान चलाकर चालक व परिचालक से अपने-अपने रूट की सड़कों के गड्ढों की फोटो मंगाएगा।
इसके बाद फोटो समेत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अभियान की समीक्षा होगी। इस रिपोर्ट से ये पता करना आसान होगा कि लोक निर्माण विभाग ने किन रूटों की सड़कों के गड्ढे भरे हैं। यही नहीं, गड्ढामुक्त अभियान के तहत गिट्टी व डामर की जानकारी मिलेगी।
रोडवेज के चालकों व परिचालकों की ओर से खींची गई फोटो में दिखने वाले गड्ढे लोक निर्माण विभाग को ही भरने होंगे। प्रत्येक रूट पर संचालित बसों के चालकों और परिचालकों के लिए परिवहन निगम ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जो जनपद के चालक व परिचालक गड्ढायुक्त सड़कों की फोटो भेजेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इन फोटो को रिपोर्ट के साथ विभाग के मुख्यालय भेजेंगे।