गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखारना रहा। कार्यक्रम अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द परिसर में हुआ। प्रतियोगिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान कलीम खान उर्फ झन्ने खान ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खान ने कहा कि छोटे चित्रकारों ने जो कला प्रस्तुत किया है, यह एक सराहनीय कार्य है। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक पद से गरीबों की जो सहायता दिया है। उसकी मिसाल नहीं मिलती है। सेना के जवानों की लाश घर तक पहुंचाने का फैसला ने उन्हें अमर कर दिया है।
प्रतियोगिता में इन छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
निर्णायक मंडल की ओर से जांच करने के बाद विजेताओं की सूची जारी की गई। इसमें वीर लोरिक हाउस से प्रिया यादव प्रथम, जिकरा खातून द्वितीय, जेनब खातून तृतीय, टीपू सुल्तान हाउस से दीपक यादव प्रथम,अनुष्का यादव द्वितीय, प्रिया पासवान तृतीय, रजिया सुल्ताना हाउस से दृष्टि यादव प्रथम, हिमांशु गुप्ता द्वितीय, दिव्यांशु यादव तृतीय, रानी लक्ष्मीबाई हाउस से नंदनी राजभर प्रथम, पिंकी यादव द्वितीय, अमृता कुशवाहा तृतीय, लाला लाजपत राय हाउस से राधा यादव प्रथम, धनंजय यादव द्वितीय ,शीतल यादव तृतीय, शहीद अशफाक उल्ला खान हाउस से अंशु कुशवाहा प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय, अमीषा कनौजिया तृतीय, शहीद भगत सिंह हाउस से जीनत खातून प्रथम, सुजीत कुशवाहा द्वितीय, अनन्या भारती तृतीय रही।
साथ ही मदन मोहन मालवीय हाउस से माधुरी यादव प्रथम ,अंकिता कनौजिया द्वितीय ,रीतांजलि भारतीय तृतीय ,शहीद शेर अली हाउस से आलोक कुमार प्रथम ,श्वेता यादव द्वितीय ,मानसी यादव तृतीय ,सर सैयद अहमद खान हाउस से प्रियांशु यादव प्रथम, रोली कुशवाहा द्वितीय, फरहान खान तृतीय ,वीर अब्दुल हमीद हाउस से मनीष गुप्ता प्रथम ,गुलशन कनोजिया द्वितीय ,बबलू यादव तृतीय, हजरत अली हाउस से बुशरा खातून प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय ,सादिया खातून तृतीय, शहीद अब्दुल्ला जुलाहा हाउस से रहनुमा खातून प्रथम ,शुभम गुप्ता द्वितीय, रुचि यादव तृतीय ,शहीद इश्तियाक खान हाउस से सालेहा प्रवीन प्रथम, निखिल कुशवाह द्वितीय, अमीषा भारती तृतीय ,कल्पना चावला हाउस से कुसुम यादव प्रथम ,सबा परवीन द्वितीय ,रुचि यादव तृतीय को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परवेज, अहमद खान, आफरीन बेगम मोहम्मद अली खान ,वजीर पठान , शहाबुद्दीन खान ,कलीम खान , रूपा भारती, निशा भारती अजीत यादव ,परमेश्वर गुप्ता, शकील खान ,प्रमोद कनौजिया ,फहमीदा बेगम, अदनान रजा, चंद्रपाल सिंह कुशवाहा ,रुखसाना खातून ,,सूफिया खातून, शहनाज बेगम ,सारा जावेद ,डॉ प्रमोद कुमार समीरा खातून फैयाज अंसारी संध्या खरवार, पूनम यादव ,संजू पासवान ,विनोद कुमार ,आशीष यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे l इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता ललिता यादव, अतिथिगण का स्वागत प्रिंसिपल राजादा खातून एवं संचालन नाजिम रजा ने किया।