सैदपुर नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को जिला अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दर्जनों लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
वहीं पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्रों को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुना और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्र से कुल 178 लोगों ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में अपना प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें मौके पर टीम भेजकर 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
प्रार्थना पत्र देने के लिए सुबह से ही जुटे फरियादी
जिलाधिकारी के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के लिए सुबह से ही तहसील में फरियादियों की भीड़ लगी रही। यहां फरियादी सुबह से ही अपने प्रार्थना पत्र तैयार कर उसकी फोटो कॉपी कराकर, उसे दुरुस्त कराते नजर आए। इस दौरान विभिन्न विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी भी जिलाधिकारी के आगमन के पूर्व तहसील सभागार में उपस्थित होते रहे। जिसमें नगर पंचायत, आंगनबाड़ी, खंड विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।
DM के निर्देश पर तत्काल हुआ राशन वितरण
समाधान दिवस में सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी राधिका, अनीता, सुजाता, ममता, नीतू, रमता, सुनीता, पूजा, पुष्पा, लक्ष्मी, ज्योति, श्वेता, सोनी, अलका, रुचि, लक्ष्मी, बिंदु देवी आदि दर्जनों महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर, वार्ड की आंगनबाड़ी पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों को वितरित नहीं करने का आरोप लगाया। जिस पर डीएम आर्यका अखौरी ने सीडीपीओ सोनम सिंह को तलब कर, मामले में कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके कुछ देर बाद ही शिकायतकर्ता महिलाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा राशन आदि का वितरण किया जाने लगा।