गाजीपुर में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार डेंगू संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी खासा परेशान हैं। जिला अस्पताल में छह मरीज डेंगू के भर्ती है। इन मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान चलाकर भले ही डेंगू के संक्रमण से बचाव व एंटीलार्वा दवा का छिड़काव करा रही हों, लेकिन इसका खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। गाजीपुर में लगातार डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है। अब डेंगू के चपेट में बच्चे, बूढ़े व जवान हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। अबतक कुल 153 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में वायरल बुखार सहित टायफाइड की जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। डेंगू ही नहीं वायरल बुखार में भी मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वायरल बुखार की जांच के बाद प्लेटलेट्स कम होने की समस्या देखने को मिल रही है। विभाग एहतियातन के तौर पर ऐसे मरीजों को डेंगू संदिग्ध मानकर वार्ड में भर्ती कर रहा है।