कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी किए जाने पर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। गाजीपुर में कांग्रेस नेताओं ने असम के मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
मालूम हो कि हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की दाढ़ी की तुलना सद्दाम हुसैन से कर दी थी। गुजरात में एक रैली में उन्होंने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है? असम के मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र चतुर्वेदी ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेसियों ने एसपी को सौंपा पत्र
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुधांशु तिवारी, शशांक उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए मामले की जांच कराने और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन करने को विवश होंगे।