बाल दिवस के अवसर पर शाह फैज पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एस.ए. हेमन्त राव तथा ए.बी.एस.ए अविनाश कुमार थे। कार्यक्रम का आरम्भ प्राइमरी की छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत से हुआ।
विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत गानका प्रस्तुतिकरण विद्यालय की छात्राओं ने किया। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि द्वारा नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी मेघावी छात्र, छात्राओं को 2021-22 के सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, नकद एवं मेडल उपहार स्वरुप दिया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में इथि सिंह, विशाल कुमार, लाइबा इकराम, इशान सिंह, अंशुमान सिंह कक्षा X से तथा मान्या राय, विवेक कुमार यादव, आयुषी गुप्ता, संजना सिंह, शिखा कुमारी तथा जुरका नूरैन कक्षा XII से रहे।
विद्यालय की प्रबन्धिका अतिया अदहमी ने अतिथियों को उपहार स्वरुप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विशेष अतिथि हेमन्त राव ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए बोर्ड रिजल्ट में अपना परचम लहराने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।