Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बलिया जिले के अभ्‍यर्थियों ने लिया सेना भर्ती में हिस्‍सा, 333 अभ्‍यर्थी सफल

पूर्वांचल में सेना भर्ती रैली का आयोजन इन दिनों वाराणसी में छावनी के रणबांकुरा स्‍टेडियम में चल रही है। आयोजन के दौरान मंगलवार को बलिया जिले की तीन तहसीलों के अभ्‍यर्थियों को बुलाया गया था। अब बुधवार को मऊ की एक और बलिया की दो तहसीलों के अभ्‍यर्थियों को मौका दिया जाएगा। सेना भर्ती नवंबर से शुरू होने के बाद आगामी छह दिसंबर तक आयोजित की गई है। इस भर्ती में सर्वाधिक गाजीपुर और सबसे कम अभ्‍यर्थी सोनभद्र जिले के अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। 

candidates-passed-agnipath-army

आगामी छह दिसंबर तक वाराणसी में सेना भर्ती के लिए अग्निवीरों का छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में चयन किया जाना है। दौड़ के साथ ही ऊंचाई और शारीरिक दक्षता के आधार पर उम्‍मीदवारों के चयन का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद बलिया की प्रमुख तीन तहसीलों के अभ्‍यर्थियों ने दौड़ और शारीरिक दक्षता में प्रतिभाग किया। इस दौरान बलिया जिले की तहसील सिकंदरपुर, बांसडीह और बैरिया आदि तहसीलों के अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।

दौड़ सहित शारीरिक दक्षता में कुल 7420 पंजीकृत अभ्यर्थी में से दौड़ में 6231 लोगों ने हिस्‍सा लिया। इस दौरान दौड़ में 333 प्रतिभागी सफल घोषित किए गए। सेना भर्ती के लिए चयन अधिकारियों के अनुसार अब  बुधवार को बलिया के रसड़ा, बेल्थरा रोड़ और मऊ जनपद के घोसी तहसीलों के 7713 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इन सभी अभ्‍यर्थियों के आने के बाद एक- एक कर सभी की दक्षता का आंकलन करने के बाद उनके चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

सेना भर्ती के दौरान सुरक्षा के साथ ही अभ्‍यर्थियों की निगरानी भी की जा रही है। दस्‍तावेजों को जांचने के साथ ही उनकी दक्षता पर निगरानी रखने के लिए सेना भर्ती चयन बोर्ड की ओर से अधिकारियों की टीम भी लगातार निगरानी रख रही है। अधिकारियों के अनुसार अब पखवारे भर में चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर से सेना भर्ती में आने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए विशेष ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad