Type Here to Get Search Results !

ट्रेन से टीटीई के धक्के से गिरे सैनिक के निधन के बाद आक्रोशित लोगों का बलिया में हंगामा

बलिया जिले के मझौवा में हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता निवासी सैनिक सोनू सिंह सिंह की गत दिनों नई दिल्ली जाते समय राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई से हुए विवाद हुआ था। विवाद के बीच ट्रेन से धक्का देने के कारण ट्रेन से नीचे गिर जाने के कारण बरेली जंक्शन पर घायल बलिया के जवान की मौत के बाद परिजन और स्‍थानीय लोग शुक्रवार को आक्रोशित हो गए।

pushed-by-tte-from-the-train

टीटीई की अमानवीयता की वजह से सैनिक के निधन की जानकारी होने के बाद से ही गांव में आक्रोश बना हुआ था।शुक्रवार को सैनिक का पोस्‍टमार्टम के बाद शव गांव में आने के बाद से लोग आक्रोशित हो गए। सैनिक का शव गांव में आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्दी में चक्का जाम कर दिया। अभी तक सैनिक की गंभीर हालत में चिकित्सा बरेली के अस्‍पताल में चल रही थी। इसी बीच उनकी बुधवार की रात्रि में मृत्यु हो गई।

गांव में सैनिक के निधन की सूचना मिलते हैं शोक की लहर व्याप्त हो गई। ड्यूटी के दौरान मृत जवान का शव आने की जानकारी होने के बाद ही गांव के लोगों में रोष बना हुआ था। वहीं गांव के लोग शहीद का दर्जा न मिलने पर जहां मायूस हैं तो वहीं सुबह असनवार में उपजिलाधिकारी के न आने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। सुबह मृत जवान का शव आने के साथ ही गाड़ी को रोक कर लोग लगातार अपना रोष व्यक्त करते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.