पूर्व में हुए बवाल और भारी भीड़ से सबक लेते हुए भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रेलवे ने नई ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन वाराणसी से बलिया के बीच किया जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन वाराणसी सिटी के साथ ही मऊ और बलिया को जोड़ेगी। इसके अलावा यह ट्रेन कई प्रमुख क्षेत्रों में स्टेशनों को जोड़ेगी ताकि उनका संचालन शुरू होने से अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ और अराजकता का आलम न होने पाए।
इस बार सेना भर्ती के लिए अग्निवीर अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी सिटी एवं बलिया के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जागरण को बताया कि अग्निवीर स्पेशल ट्रेन क्रमांक - 05113 बलिया- मऊ- वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन 20 से 23 नवम्बर तक दोनों दिशाओं से चलाई जाएगी। यह ट्रेन वाया फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार के रास्ते चार दिनों तक संचालित रहेगी। गाड़ी संख्या - 05114 वाराणसी सिटी- मऊ-बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवम्बर तक वाया औड़िहार, मऊ, इंदारा,रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना चलायी जायेगी।
फलस्वरूप गाड़ी संख्या - 05113 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 20 से 22 नवम्बर तक बलिया से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी। फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार स्टेशनों पर ठहरते हुए 19.30 वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचेगी। जबकी गाड़ी संख्या - 05114 वाराणसी सिटी- बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी। औड़िहार, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 23.30 बजे बलिया पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के आठ कोच लगाये जायेंगें। इसके लिए समय का विशेष ख्याल भी रखा जाएगा।