Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था का होगा इंतजाम

जमानियां में निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है। मतदान केन्द्रों व बूथों संवेदनशील,अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में चिह्नित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश पर पूरा हो चुका है।

regarding-municipal-elections-in-zamanian

आयोग के मुताबिक, जमानियां नगर पालिका में 25 वार्ड हैं। जिसके सापेक्ष में 12 मतदान केन्द्र व 37 बूथ बनाएं गए हैं। यहां पर कुल 29 हजार 779 मतदाता हैं। इसमें से 16 हजार 458 पुरुष, जबकि 13 हजार 321 महिला मतदाता हैं। ये लोग होने वाले निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।

एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि चुनाव को देखते हुए 8 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील, 2 अतिसंवेदनशील व 2 अतिसंवेदनशील प्लस बनाए गए हैं। जबकि 25 बूथों को संवेदनशील, 4 अतिसंवेदनशील व 8 बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। यहां मतदान के समय पर्याप्त मात्रा में‌ पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव को लेकर आयोग की ओर से प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिकतम नौ लाख जबकि सदस्य पद के प्रत्याशी दो लाख तक खर्च कर सकेंगे। पालिकाध्यक्ष के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 500 और जमानत धनराशि 8 हजार एवं अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला प्रत्याशियों के लिए यह धनराशि क्रमश: 250 एवं चार हजार निश्चित की गई है।

एसडीएम ने बताया कि पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 200 एवं जमानत धनराशि दो हजार तथा अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला प्रत्याशियों के लिए सौ रुपये तथा एक हजार तय है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला के सभी पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य एवं जमानत धनराशि आधी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad