Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में डाइनिंग टेबल कैसी होना चाहिए?

वैसे तो प्राचीन भारत में डाइनिंग टेबल नहीं होती थी। लोग भूमि पर चटाई, कुश आसन या पाट बिछाकर ही बैठते थे। इसी के साथ भोजन को वे भोजन कक्ष में ही खाते थे। 

dining-table

आजकल डाइनिंग टेबल का प्रचलन है यानी अब लोग टेबल कुर्सी पर बैठकर ही खाते हैं। आओ जानते हैं कि फेंगशुई या वास्तु के अनुसार डाइनिंग टेबल कैसी होना।

  • लकड़ी की हो डाइनिंग टेबल: डाइनिंग टेबल लकड़ी की होना चाहिए। लकड़ी भी शीशम, आम, अखरोट या सागवान की होना चाहिए।
  • वर्गाकार या आयातकार: वास्तु के डाइनिंग टेबल चौकोर या आयताकार होना चाहिए। हालांकि फेंगशुई में गोल आकार वाली डाइनिंग टेबल को शुभ माना जाता है।
  • सम संख्या में हो कुर्सियां: इस टेबल के लिए सम संख्या में कुर्सियां लगाएं। इसके घर में होने से गृहकलह नहीं होती है। इससे घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य और सौहार्द बना रहता है।
  • इस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल: डाइनिंग टेबल मकान में पश्चिम दिशा में होनी चाहिए। यह डाइनिंग टेबल के लिए सबसे उचित स्थान होता है। अगर इस दिशा में इसे स्थापित न कर सकें तो पूर्व दिशा भी उपयुक्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad