ग़ाज़ीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के देवकली पुल से पश्चिम कार, ट्रेलर मे टक्कर हो जाने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी। बगल तथा आगे हिस्सा टूट गया। परन्तु कार मे सवार लोगो को मामूली चोटे आयी।
ट्रेलर चालक पीछा करने बावजूद गाङी सहित भाग निकला। प्राप्त सूचना के अनुसार मऊ जनपद निवासी सिध्दार्थ प्रसाद परिवार सहित इलाहाबाद अपने कार से जा रहे थे। देवकली पुल के पास गाजीपुर की ओर से आ रही ट्रेलर ने ओवर टेक करने के प्रयास में बगल से कार मे टक्कर मार दी।
कार का अगला हिस्सा टूट गया तथा बगल मे क्षतिग्रस्त हो गया यह संयोग ही था कि कार मे सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये अन्यथा भीषण घटना घटित हो जाती तथा पुल से नीचे खाई मे चली जाती। घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस मॊके पर पहुंच गयी।