गाजीपुर जिला खेल कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आज जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इसमें कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आकाश कुमार उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी), ग्यासूद्वीन अहमद जिला सचिव हॉकी, अमरजीत सिंह जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, मोईन खान, सुदामा राम, संगीता यादव फुटबाल प्रशिक्षिका, जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता के अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कुर्रा ने 6-0 से दी शिकस्त
मैच संचालन राकेश कुमार द्वारा किया गया। आज 4 मैच हुए। पहला मैच गोराबाजार बनाम उतरौली के बीच खेला गया, जिसमें उतरौली 01-00 से विजयी रहा। दूसरा मैच कुर्रा बनाम अटवॉ फत्तेहपुर के बीच हुए, जिसमें कुर्रा 06-00 से विजयी रहा। तीसरा मैच नेहरू स्टेडियम बनाम सिकन्दरपुर के बीच हुआ, जिसमें नेहरू स्टेडियम 02-01 से विजयी रहा। चौथा मैच राधिका इण्टर कालेज बनाम एमएच स्कूल के बीच हुआ, जिसमें एमएच 04-02 से विजयी रहा, जिसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच 22 नवम्बर को खेला जायेगा।