चुनाव आयोग के द्वारा भले नगर पालिका व नगर निकाय के चुनाव के तारीखों का एलान अभी नहीं किया गया है,बावजूद चुनाव से जुडे प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से जहां सक्रिय हो चुकी है, वहीं सम्भावित दावेदार भी अभी से गुणाभाग करने में जुट गये है। गाजीपुर जिले के जमानियां में आज नगर पालिका के सम्भावित चुनावों को लेकर एसडीएम भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने नगर स्थित आधा दर्जन मतदान केन्द्रों व बूथों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया।
जरूरी गाइडलाइन पालन करने को कहा
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि मतदाताओं व मतदान कर्मियों को केन्द्र पर किसी तरह की दिक्कत न हो। आयोग के मुताबिक जरूरी गाइडलाइन के मुताबिक हर तरह की जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने उपस्थित कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथ केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि इसको ध्यान में रखते हुए असुविधा को समय रहते दूर करा लिया जाए। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि बूथ व मतदान केन्द्र के आस पास साफ सफाई से लेकर शुद्ध पेयजल व बुजुर्ग मतदाताओं को बैठने के उत्तम व्यवस्था रहनी चाहिए। जिस बूथ केंद्र पर असुविधा पायी जाएगी, वहां के कर्मियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्यवाई निश्चित है। मालूम हो कि बीते दिनों नगर पालिका/ निकाय चुनाव के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया था।इसमें जिसमें इस बार 2000 हजार नये मतदाता बढे हैं।
कुल 25 वार्ड हैं शामिल
जिसमें कुल 29,779 मतदाता सूचिबद्ध किए गये। इसमें 16,458 पुरूष जबकि 13,321 महिला मतदाता है। जारी यह सूची नगर पालिका/ निकाय कार्यालय, तहसील पर जनसामान्य को देखने के लिए रखी गई है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि जमानियां में कुल 25 वार्ड हैं। जिसमें 12 मतदान केन्द्र व 37 मतदेय स्थल है। उन्होंने बताया कि जमानियां नगर पालिका की आबादी करीब 44 हजार है। चुनाव से जुड़े सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गये हैं।