कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन छूतिहार के पास गुरुवार की देर शाम बोलोरो वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर तीन सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल मऊ के रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शिवमुनि राम की मौत हो गई। शव को लेकर परिजन कासिमाबाद कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
बाइक से ससुराल जा रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महुवारी खास गांव निवासी शिवमुनि राम ( 60 ) वर्ष बाइक पर अपनी पत्नी सरिता (55) व एक बच्चे बलबीर (3) के साथ गुरुवार कि देर शाम एक बाइक से ससुराल बरेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव जा रहा था। जैसे ही छूतिहार गांव के पास सर्विस लेन पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलोरो ने टक्कर मार दी। वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया । घटना की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े।
घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल मऊ
देखा तो एक बाइक समेत सड़क से किनारे 3 लोग बुरी तरह घायल हैं। ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शिव मुनि राम की मौत हो गई वहीं सविता और बलवीर का इलाज चल रहा है। शव को लेकर परिजन देर रात कासिमाबाद थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे ।
पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। इस संबंध में कासिमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि परिजन के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है।