गाजीपुर जिले के जमानियां में आज शुक्रवार को सात विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को शासन के मंशा अनुरूप स्मार्ट फोन के वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और वर्तमान में नैक के डायरेक्टर अमरनाथ राय एवं ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजित इस अवसर पर इन सात महाविद्यालयों के 1565 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इनमें रेवतीपुर में 153, गरू आमकसूदपुर 209, हेतिमपुर 275, राजकिशोर डिग्री कॉलेज 356, वशिष्ठ नारायण डिग्री कालेज में 214 ,संतरामनरायन 190 व बुद्धमशरणम डिग्री कालेज में 168 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।
शिक्षा को बताया सबसे महत्वपूर्ण अंग
उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व अमरनाथ राय ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार में समाज की बहुत बड़ी भूमिका होती है। शिक्षा के लिए समाज को आगे आना पड़ता है। लोकतंत्र में समाज शिक्षा के लिए जब तक लड़ाई नहीं लड़ेगा तब तक अच्छी शिक्षा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा की सस्ती शिक्षा से गुणवत्ता में गिरावट आती है। वहीं तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज से पढ़े हुए छात्र छात्राओं को सदैव अपने परिवार अपने समाज एवं कॉलेज के नाम को ऊंचा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
जड़ों से जुड़े रहने की बात की
जीवन में किसी भी उपलब्धि के बाद अपने शिक्षण संस्थान से जुड़े रहकर उसके विकास के लिए हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर होना चाहिए। वहीं ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डिजिटल तकनीक का महत्व बढ़ गया है। प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को स्मार्ट बनाना चाहती हैं। सरकार विद्यार्थियों को प्रगतिशील और तकनीकी ज्ञान में दक्ष करने के लिए संकल्पित है।
तकनीकी शिक्षा पर दिया बल
कहा कि तकनीकी ज्ञान का सकारात्मक उपयोग करने से ज्ञान-विज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर बीएचयू डेयरी विभाग के विभागाध्यक्ष दिनेश चंद्र राय, प्राचार्य डाक्टर जितेंद्र नाथ राय,प्राचार्य डाक्टर सुशील कुमार तिवारी,अक्षय बारी,भूपेश राय, नवीन,मनीष राय, पारसनाथ आदि रहे, संचालन रविंद्र राय उर्फ मुन्ना ने किया।