गाजीपुर में जिला अस्पताल के महिला वार्ड में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है। परिजन मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं। मृतका भाजपा नेता की चाची बताई जा रही है।
चार इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी महिला की हालत
करंडा ब्लाॅक के लीलापुर गांव निवासी सावित्री देवी (45) को बुधवार दिन में जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिन्हें मिर्गी की बीमारी थी। गुरुवार देर शाम उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के भतीजे और भाजपा नेता मनचंदा उपाध्याय का कहना है कि डॉक्टर और कर्मचारियों की देखरेख में चाची को चार इंजेक्शन लगाया गया। जिसके आधे घंटे बाद उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगने से पहले वह ठीक थीं। उनकी मौत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई है।
हंगामा करते हुए परिजन मुकदमा कराने पर अड़े
परिजनों ने हंगामा करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. आनन्द मिश्रा ने पैनल गठित कर पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इसके बाद परिजन शिकायत पत्र देकर शव को लेकर घर चले गए। फिलहाल इस घटना को लेकर जिला अस्पताल में काफी देर तक हंगामा चला। परिजन डाक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।