Type Here to Get Search Results !

Trending News

सड़क किनारे गड्ढे से मिला युवक का शव, बीज लेने के लिए बाजार गया था

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्साहां गांव के सिवान में रविवार शाम पानी भरे गड्ढे में एक युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है।

dildarnagar-news

मामला देर शाम रक्साहां गांव का है। गांव के लोग सिवान की तरफ गए थे। इस दौरान उनकी नजर गड्ढे के पास गिरे बुलेट पर पड़ी। ग्रामीण जब गड्ढे के पास पहुंचे तो देखा कि एक तरफ बुलेट गिरा है। पानी में एक युवक का शव उतरा रहा है। ग्रामीणों ने पानी में कूदकर युवक के शव को बाहर निकाला।

ग्रामीणों ने ही की शव की शिनाख्त

शव की शिनाख्त अतरौली गांव निवासी शैलेश सिंह उर्फ जोनी (28) के रूप में हुई। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों एवं पुलिस को दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक का शव देखकर रोने- बिलखने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मटर का बीज लेने के लिए बाजार गया था

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शैलेश शाम छह बजे बुलेट लेकर मटर का बीज लाने के लिए बाजार गया था। लेकिन फिर उसके मौत की सूचना मिली। पुत्र की मौत से माता सुशीला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। दो भाइयों में जोनी सबसे छोटा था। बड़े भाई शैलेंद्र सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शैलेश ही गांव में रहकर पिता के साथ खेती बाड़ी करता था।

27 नवंबर को होनी थी शैलेश की शादी

शैलेश सिंह उर्फ जोनी का तिलकोत्सव बिहार के आरा में 24 आगामी 2022 नवंबर को और शादी 27 को था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने कहा कि मामला दुर्घटना का लग रहा है। तेज रफ्तार होने से पानी में बुलेट गिरा होगा। युवक भी गाड़ी के नीचे दबा होगा। इस वजह से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.