Type Here to Get Search Results !

जमानिया में दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव में आज पुरानी जमीनी रंजिश में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाठी चटकने लगी। जिसमें कुल ती‌न लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके कारण मौके पर अफरातफरी मच गई।

zamania-news

इसी दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक बवालियों ने विपक्षी के घर घुसकर तोड़फोड़ व एक रिहायशी झोपड़ी को आग के हवाले कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। इस बवाल के बाद गांव सहित क्षेत्र में हडकंम्प मच गया। दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर जुट गये।

पुलिस ने मामले को किया नियंत्रित

पुलिस को इस घटना की जानकारी होते ही उनके हाथ पाव फूलने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं आगजनी के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया। वैजनाथ यादव ने इस बाबत बगल के ही आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ तहरीर दी है।

बवालियों को ढूढ़ने के लिए पुलिस ने की छापेमारी

जिसके बाद पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा कायम कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। मगर बवालियों का पता लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हुई। पीड़ित बैजनाथ यादव ने बताया कि उनके झोपड़ी वाले जगह को विपक्षी अपना बता इसे हटाने की बात करने लगे। इन्कार करने पर वह लाठी डन्डा लेकर घर में घुसकर मारपीट के साथ ही घर में खड़ी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी।

झोपड़ी में रखी गृहस्थी भी जलकर खाक

जिससे झोपड़ी में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस बवाल में कृष्णा यादव, पप्पू मनोरमा घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि हुए इस बवाल व आगजनी के मामले में बैजनाथ यादव की तहरीर पर सात लोगों के विरूद्ध बलवा, तोड़फोड़, आगजनी आदि अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है।


Ghazipur News | Ghazipur Hindi News | Ghazipur News Today | Ghazipur Samachar | Ghazipur City News | Ghazipur News in Hindi | Daily Ghazipur News | Latest Ghazipur News


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.