सेवराई में बुधवार को बाइक और कार की टक्कर में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुटी है। वहीं आरोपी कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामला सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली के बिहार बॉर्डर का है। टीका राय पट्टी निवासी बृजेश उर्फ सोनू सिंह (45) बुधवार को बाइक से बिहार की तरफ से आ रहे थे। कुतुबपुर गांव के पास गहमर की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बृजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक बृजेश सिंह घर में इकलौते पुरुष थे। उनके परिवार में मातम छाया है।
एक महीने से मां की तबीयत खराब
बृजेश सिंह की मां की एक माह पूर्व से तबीयत खराब है। वह घर के बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वृद्धावस्था के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। मृतक की पत्नी अंशु अपने 5 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ गांव में ही रहती है। जबकि इनकी 7 वर्षीय पुत्री अपनी बुआ के साथ मुंबई में रहती है।
पुलिस ने दोषी कार चालक को हिरासत में लिया
ब्रजेश घर का इकलौता चिराग था। वह खेती किसानी करके परिवार का गुजर-बसर करता था। वहीं, मां की पेंशन से भी परिवार का भरण पोषण हो रहा था। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोषी कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।