जमानियां नगर कस्बा (Zamania Nagar town) स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में केंद्र चिकित्सक प्रभारी डा. रविरंजन व सुपरवाइजर उर्मिला देवी की अध्यक्षता संयुक्त रूप से बैठक की गयी। इसमें संचारी रोग को जड़ से मिटाने पर जोर दिया गया। वहीं लोगों को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करने की अपील किया।
डा. रविरंजन ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे जुड़ी बिमारियों को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी अपने दायित्व और जिम्मेदारी को समझते हुए निर्वहन करना पड़ेगा। सुपरवाइजर उर्मिला देवी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि यदि किसी को भी संचारी रोग से ग्रसित मरीज की जानकारी मिलती है, तो तत्काल उस मरीजों को पीएचसी सहित सीएचसी पर पहुंचाएं।
उन्होने कहा कि शासन की ओर से संचारी रोक के नियंत्रण को लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। संचारी रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज करवाना व अभियान में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी के साथ निभाना पड़ेगा। इस दौरान कलावती देवी, मीरा यादव, एखलाक अहमद, सुधाकर पाण्डेय आदि कर्मी उपस्थित रहे।