गाजीपुर में धनतेरस और दीपावली को लेकर शहर से लेकर गांव तक दुकानें सजी हैं और दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में हैं। कोरोना के बाद इस बार बाजारों में विशेष रौनक व चहल पहल देखने को मिल रही है। ज्वेलरी, ऑटो मोबाइल, दो पहिया वाहन, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में फूलों के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजी दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं।
इस बार धनतेरस की खरीददारी के लिए दो दिन का योग होने से कारोबारियों के चेहरे अच्छे कारोबार की उम्मीद से खिले हैं। धनतेरस की पूर्व संध्या पर गणेश-लक्ष्मी की छोटी बड़ी मूर्तियों के साथ ही हाथ से बने दीये व मिट्टी के खिलौनों की दुकानें भी सड़कों के किनारे सज चुकी है। धनतेरस पर ग्राहकों को खरीदारी के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने देने के लिए दुकानदार हर संभव कोशिश में जुटे हैं।
धनतेरस के दिन खरीदारी की उम्मीद
दुकानदार नीलकमल साहू का कहना है कि इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। व्यवसायी श्रवण कुमार ने कहा कि मार्केट में सामान भी काफी आ गया है। चूंकि लोग धनतेरस के दिन ही खरीदारी करेंगे, लेकिन रेट पूछने के लिए इस बार ज्यादा लोग आ रहे हैं।
बर्तन बाजार में ज्यादा खरीदारी होने की उम्मीद
इस बार बर्तन बाजार में भी काफी रौनक दिख रही है। धन तेरस पर शगुन के बतौर लोग कोई न कोई बर्तन लेना शुभ मानते हैं। दुकानदार अमित गुप्ता का कहना है कि बर्तन बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी होने की उम्मीद है। इस बार बाजार में रौनक ज्यादा दिख रही है। मूर्ति दुकानदार रमेश के मुताबिक बाजारों में भीड़ अभी कम है लेकिन धन तेरस के मौके पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।