जमानियां में गुरुवार को विभिन्न गांवों कस्बों में डीएम के निर्देश पर एसडीएम भारत भार्गव, चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रवि रंजन पुलिस बल के साथ अस्पतालों पर छापेमारी की। टीम ने अनियमितता मिलने पर पांडेय मोड़ के समीप संचालित निजी अस्पताल को सील कर दिया। साथ ही संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया।
इसके अलावा एसडीएम ने क्षेत्र में संचालित 6 अस्पतालों, पैथॉलोजी सेंटरों के संचालकों को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में स्पष्टीकरण मांगा। जबाब न देने पर अस्पतालों को सील कर मुकदमे की चेतावनी दी। छापेमारी की सूचना मिलने ही कई नर्सिंग होम संचालक अपने अस्पताल बंद कर फरार हो गए।
SDM बोले-मरीजों के साथ नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़
एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम सबसे पहले पांडेय मोड के समीप टीआरजी अस्पताल पहुंची। जहां संचालक को पंजिकरण व अन्य जरूरी कागजात दिखाने को कहा। न दिखाने एसडीएम ने अस्पताल में भर्ती आधा दर्जन मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर अस्पताल को सील कर दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि क्षेत्र में बिना पंजिकरण के अस्पताल व पैथॉलाेजी संचालन की खबर मिलने पर कार्रवाई की गई है। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।