छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से 55 नावों पर नाविक सहित गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। गंगा के गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए एक निश्चित गहराई में बल्ली व रस्सी की बैरिकेडिंग कर गहराई का संकेतक बनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु उससे आगे गहरे पानी में न जाने पाए।
वहीं छठ पर्व पर 34 गंगा घाटों की सफाई के लिए 200 से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया गया है। इसके बाद साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व लाइट की व्यवस्था शुरू की है । सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने नगर पालिका के अधिकारियों संग घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए घाट पर समुचित व्यवस्था कर ली जाए।
छठ महापर्व नहाय-खाय से 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के लिए जहां श्रद्धालु अपनी तैयारी मे लगे है वहीं प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारी में लग गया है। शहर के 34 घाटो की सफाई नगर पालिका की ओर से कराई जा रही है।
प्रमुख घाटों में छोटा महादेवा, बड़ा महादेवा, नवापुरा, ददरीघाट, कलेक्ट्रेटघाट, चीतनाथ घाट, अंजनी आदि घाटों पर नगर पालिका की ओर से बैरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है। वहीं ददरीघाट, नवापुरा, बड़ा महादेवा आदि घाटो पर ध्वनि प्रसारक यंत्र लगाकर कंट्रोल रुम भी बनाया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिए घाटों पर अस्थाई रुप से बल्ली व टेंट लगाकर कपड़ा बदलने तथा मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। सभी घाटों पर दो-दो नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ घाटों पर छठ पूजा समितियां अपनी ओर से भी इंतजाम कर रही है।
इन घाटों पर होगी पूजा व तैनात रहेंगे नाविक
पोस्ताघाट, महादेवा घाट, मल्लाह टोली, श्मशानघाट (बस्ती), रामजानकी मठ, पक्का पुल, इस्लामिया घाट (मुगलपुरा), नवापुरा साई मंदिर, नवापुरा घाट (आन्नद रावत के घर के पास), नवापुरा घाट अफीम फैक्ट्री कालोनी के पीछे, सिकंदरपु मल्लाह टोली, सिकन्दरपुर, गोलाघाट, चौधरी घाट, स्टीमर घाट, चीतनाथ घाट, रामघाट (बौवड़हिया घाट), अंजही घाट, नेपाली बाबा घाट (टेढ़ीबाजार), सुगवा-सुगइया घाट (टेढ़ीबाजार), कलेक्टर घाट, नियाजी (जनाना घाट), पक्का घाट, मसूल घाट (रामेश्वरघाट), ददरीघाट, कोयलाघाट, देवी जी के निकट का घाट, पीरनगर मल्लाह टोली घाट, बड़ा महादेवा घाट, छोटा महादेवा घाट, रिवर बैंक कालोनी घाट, पत्थर घाट, फाक्सगंज बारह बंगला घाट, पवहारी बाबा घाट
छठ पूजा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है, सभी घाटो की साफ-सफाई के साथ बैरिकेडिंग, लाइट व्यवस्था व महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था की जा रही है।