Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

डीएम ने एंटीलार्वा छिड़काव वाहनों को किया रवाना, कहा- सभी विभाग मिलकर अभियान को करें तेज

गाजीपुर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का उद्घाटन आज जिला चिकित्सालय परिसर से डीएम आर्यका अखौरी और डॉ आनन्द मिश्रा प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने आशा/आगनबाड़ी रैली, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस के साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है।

इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे संचारी रोगों से लोगों को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने साफ-सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा।

01 से 21 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान जो 01 अक्टूबर से 21अक्टूबर तक जनपद में चलाया जाएगा। ऐसे में जेई, एईएस और अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कतई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया, कालाजार, डायरिया, डेंगू, चिकनगुनियां आदि संचारी रोगो से जुडे़ आशंकाओ को देखते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनाएंगे और बनाये गये माइक्रोप्लान के तहत अपने-अपने कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करेंगे।

गांव-गांव में लोगों को किया जाएगा जागरूक

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग और उसके साथ अन्य विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित कर गांव-गांव में लोगों को बीमारियों के बारे मे जागरूक किया जाएगा और उन्हें दवाए मुहैया कराई जाएगी। अन्य रोगों से ग्रसित जरूरतमंदो को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

तालाब और नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव

जिले के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में नगर पालिका एंव नगर पंचायत विभाग द्वारा साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियो/नालो की सफाई, हैण्ड पंम्पो का चिन्हिकरण, झाड़ियो की कटाई, पशुओ एवं सुअर बाड़े के स्थानो पर साफ-सफाई एंव कीटनाशक दवाओ का छि़ड़काव किया जायेगा। तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश सिंह, आशा, आगड़बाडी कार्यकत्री, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad